Breaking News
Home / Uncategorized / *श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक,ग्रामीण जनपद अयोध्या द्वारा आज थाना हैदरगंज का अर्धवार्षिक निरीक्षणकर व थाने पर नवनिर्मित थाना कार्यालय व थानाध्यक्ष कार्यालय का उदघाटन किया गया*
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

*श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक,ग्रामीण जनपद अयोध्या द्वारा आज थाना हैदरगंज का अर्धवार्षिक निरीक्षणकर व थाने पर नवनिर्मित थाना कार्यालय व थानाध्यक्ष कार्यालय का उदघाटन किया गया*

सुधीर बंसल जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट अयोध्या आज दिनांक 28.01.2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय श्री शैलेन्द्र कुमार सिहं द्वारा थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम सलामी गार्द ली गयी। सलामी गार्द के कमाण्डर उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार यादव के द्वारा अच्छी कमाण्ड की गयी व गार्द कर्मचारी का0 दीपक यादव (सन्तरी पहरा ) , का0 विनोद कुमार ,का0 अरुण कुमार ,का0 जगमोहन, का0 पवन कुमार पाल के द्वारा सलामी गार्द दी गयी । सलामी गार्द सशस्त्र व टर्न आउट उच्च कोटि का पाया गया उसके बाद थाने के शस्त्रो का निरीक्षण व कर्मचारियो से शस्त्र के बारे मे जानकारी ली गयी शस्त्र के बारे मे कर्मचारियो को जानकारी है। क्षेत्राधिकारी बीकापुर को निर्देशित किया गया कि एन्टीराइट गन व टियर गैस गन के सम्बन्ध मे जगह निश्चित कर अभ्यास करायें थाना परिसर का भ्रमण किया गया साफ सफाई अच्छी पायी गयी। महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टरो व कम्प्यूटर मे शिकायतो को चेक किया गया शिकायतो का अध्यावधि अंकन है। ग्राम चैकीदार से चुनाव के सम्बन्ध मे वार्ता की गयी तो उनसे अलग अलग पूछा गया तो चैकीदार द्वारा बताया गया कि चुनाव के समय प्रलोभन देने सम्बन्धी आदि सूचना आदि को थानाध्यक्ष को देगें तथा थाना अभिलेखो का अवलोकन किया गया तकमीला पूर्ण पाया गया एवं रजिस्टरो का रखरखाव उच्च कोटि का पाया गया थाने पर नियुक्त उ0नि0 गण से विवेचना के सम्बन्ध मे वार्ता की गयी व निर्देशित किया गया कि गुणदोष के आधार पर शीघ्र से शीघ्र निस्तारित करे एवं आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र मे भ्रमण कर निरोधात्मक कार्यवाही करे । *निरीक्षण के दौरान श्रीमान क्षेत्राधिकारी बीकापर श्री अजय कुमार, थानाध्यक्ष हैदरगंज श्री रतन शर्मा व थाने के उपनिरीक्षकगण व स्टाफ मौजूद रहे।*

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply