Breaking News
Home / Uncategorized / थाना पटरंगा-जनपद-अयोध्या दिनाँक- 26.01.2021 कुल 638 शीशी अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार व चार अदद ए0टी0एम0 विभिन्न बैंक व एक कूटरचित पहचान पत्र रेजीमेन्ट कोर शाखा नेवी व एक अदद स्विफ्ट डिजायर कार बरामद
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

थाना पटरंगा-जनपद-अयोध्या दिनाँक- 26.01.2021 कुल 638 शीशी अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार व चार अदद ए0टी0एम0 विभिन्न बैंक व एक कूटरचित पहचान पत्र रेजीमेन्ट कोर शाखा नेवी व एक अदद स्विफ्ट डिजायर कार बरामद

जिला ब्यूरो चीफ सुधीर बंसल के साथ रुदौली ब्लॉक रिपोर्टर जगन्नाथ की रिपोर्ट

श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी महोदय रुदौली अयोध्या के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना पटरंगा के कुशल नेतृत्व मे बाकरपुर पेट्रोल पम्म के पास हाईवे पर वाहन संख्या स्विफ्ट डिजायर नं0 DN-09-M-9089 से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विक्रम कुमार सिंह पुत्र वीरेन्द्र कुमार सिंह निवासी कमरथू थाना गायघाट जनपद मुजफ्फरपुर प्रान्त विहार के पास से अग्रेजी शराब ओल्डमन्क 107 शीशी मैक डावल्स 33 शीशी रायल स्टैग 33 शीशी इम्पीरियल ब्लू 475 शीशी कुल 638 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद व चार अदद ए0टी0एम0 विभिन्न बैंक व एक कूटरचित पहचान पत्र रेजीमेन्ट कोर शाखा नेवी बरामद करते हुए पटरंगा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया एवं थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 13/21धारा 170/420/467/468 भा0द0वि0 व 60/72 आबकारी अधि0 व 63/65 कापीराइट एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी नाम व पता अभियुक्त विक्रम कुमार सिंह पुत्र वीरेन्द्र कुमार सिंह निवासी कमरथू थाना गायघाट जनपद मुजफ्फरपुर प्रान्त विहार पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 13/21धारा 170/420/467/468 भा0द0वि0 व 60/72 आबकारी अधि0 व 63/65 कापीराइट एक्ट बरामदगी का विवरण ओल्डमन्क 107 शीशी मैक डावल्स 33 शीशी रायल स्टैग33 शीशी इम्पीरियल ब्लू 475 शीशी कुल 638 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद व चार अदद ए0टी0एम0 विभिन्न बैंक व एक कूटरचित पहचान पत्र रेजीमेन्ट कोर शाखा नेवी व एक अदद मारूती स्विट डिजायर कार गिरफ्तारी टीम 1. उ0नि0 श्री जितेन्द्र यादव ICOP हाईवे पटरंगा 2. व0उ0नि0 श्री सुधाकर यादव थाना पटरंगा 3. उ0नि0 श्री हरिवंश यादव थाना पटरंगा 4. का0 रामकिशुन यादव थाना पटरंगा 5. का0 आशीष यादव थाना पटरंगा 6. का0 संदीप पाल थाना पटरंगा 7. का0 सुशील कुमार पाल थाना पटरंगा 8. का0 रामाश्रय यादव थाना पटरंगा

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply