Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / नसीमुद्दीन सिद्दीकी का जगह जगह कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नसीमुद्दीन सिद्दीकी का जगह जगह कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत।

कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत पूर्व कैबिनेट मंत्री ने सरहदी क्षेत्र का किया दौरा।

एम.असरार सिद्दीकी।

बहराइच- उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी का संगठन सृजन अभियान के तहत रविवार को भारत नेपाल सरहदी क्षेत्र ब्लाक नवाबगंज के ग्राम सभा रंजीतबोझा में न्याय पंचायत केवलपुर संगठन के गठन हेतु कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल होने को जाते समय जगह-जगह कांग्रेसियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिला महासचिव व विधानसभा प्रभारी डॉ0 ए0एम0सिद्दीकी द्वारा बाबागंज से पूर्व बाबा मासूम शाह की कुट्टी पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी का काफला जब रुपईडीहा कस्बा के चकिया रोड चौराहे पर पहुंचा तो वहां पर कांग्रेस सेवा दल विधानसभा नानपारा के अध्यक्ष इरशाद हुसैन व ब्लाक उपाध्यक्ष नवाबगंज रईस अहमद सहित दर्जनों कार्यकर्ताओ ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। ग्राम रंजीत बोझा में में हुई कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इंजीनियर जे.पी. मिश्र ने किया बैठक में मुख्य अतिथि व संगठन सृजन अभियान के प्रभारी पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि मौजूदा सरकार किसान, महिला व दलित विरोधी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो कभी किसी एक धर्म व जाति की बात नही करती है ये पार्टी सभी जातियों व धर्मो का सम्मान करती है व सभी को साथ लेकर चलती है व हमेशा हिंदू मुस्लिम व अन्य धर्मों के भाईचारे को बनाए रखा है।
आज भाजपा सभी को अलग-अलग धर्मों में बांटने का काम कर रही है। जिला अध्यक्ष इंजीनियर जेपी मिश्र ने कहा कि जब देश आजाद हुआ था तब बहुत गरीबी होने के बावजूद हमारी कांग्रेस सरकार ने किसी भी सरकारी संस्था को बेचने या निजीकरण करने का कार्य नहीं किया। परंतु आज की मौजूदा भाजपा सरकार हवाई अड्डे से लेकर भारतीय रेल व तमाम सरकारी कंपनियों को भी बेच दिया है। इस दौरान राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष जे0 पी0 मिश्र, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष आकिब नदीम, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनु देवी, अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष साबिर हुसैन,कांग्रेस सेवा दल विधान सभा नानपारा अध्यक्ष इरशाद हुसैन, ब्लाक अध्यक्ष रामदीन गौतम, वरिष्ठ युवा नेता एवं ब्लाक नवाबगंज उपाध्यक्ष रईस अहमद जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महबूब अहमद,युवा कांग्रेस विधानसभा नानपारा अध्यक्ष अनवर शेख, इकबाल खान, शिवकुमार रस्तोगी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बनकुरी डॉ0 मो0 अख्तर, प्रधान प्रतिनिधि सुजौली इरशाद अली, जुगनू खान, सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।

About CMD NEWS

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply