एम.असरार सिद्दीकी।
बाबागंज/बहराइच- (एसएनबी) अपना दल (एस) की एक मासिक बैठक वर्मा क्लीनिक बाबागंज पर आयोजित की गयीं। जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष नानपारा पेशकार पटेल ने की। मुख्य अतिथि जिला मीडिया सचिव श्याम कुमार मिश्रा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि गांव पंचायत, जिला पंचायत के चुनाव नजदीक हैं। अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि गांव व क्षेत्रों मे जाकर प्रचार प्रसार करें। विशिष्ट अथिति प्रमोद पटेल जिला सचिव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि गांव गांव जाकर पार्टी के सदस्य बनाये और उसके नीति के बारे बताये।
बैठक मे बछराज पासवान, देशराज वर्मा, दिनेश कुमार वर्मा, सुनील कुमार को पार्टी का नया सदस्य बनाया गया। इस अवसर पर राधेश्याम वर्मा महासचिव, प्रमोद कुमार विधानसभा उपाध्यक्ष, रमेश कुमार चौधरी नानपारा जोन अध्यक्ष बलाहा, नानपारा जोन अध्यक्ष बाबागंज जफेदार वर्मा, विधानसभा चिकित्सा मंच डॉ लालता प्रसाद ,डॉक्टर बृजेश कुमार, संजय साहू विधानसभा सचिव , आत्माराम वर्मा ,कमला प्रसाद वर्मा,रमेश कुमार वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।