गोंडा गोडा जनपद में साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय व अन्य उच्च अधिकारियो द्वारा समय-समय पर आमजनमानस को जागरूक किया जाता रहा है। साइबर अपराधों की सूचना मिलने पर साइबर सेल द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाती है। जिसके फलस्वरूप पीड़ित राजेश कुमार पुत्र दयाशंकर निवासी तरबगंज गोण्डा द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसके अनुसार उसके बैंक खाते से रूपये ट्रान्सफर करते समय रूपये फंस जाने पर सहयोग के लिए गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया , प्राप्त नम्बर पर बताये निर्देश पर उनके खाते से और रूपये कट गये, ठगी की इस शिकायत पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल साइबर सेल को जाँच सौंपी गयी जिस पर कार्यवाही करते हुए साइबर सेल ने फ्रॉड की गयी धनराशि 117430.00 रूपये को सम्बंधित वॉलेट से संपर्क कर होल्ड कराते हुए तीन दिवस के भीतर पीड़ित के खाते में वापस करवाया | इसी प्रकार सुरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी पन्त नगर गोण्डा ने फ्रॉड काल पर 17950.00 रूपये की ठगी की शिकायत की थी, साइबर सेल ने फ्रॉड की गयी धनराशि को पीड़ित के खाते में वापस करवाया, इसी प्रकार एक अन्य पीड़ित सोहन यादव निवासी देवरिया के 3000.00 रूपये वापस करवाया धोखाधड़ी की रकम मिलने पर पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा को त्वरित कार्यवाही कराने के लिए धन्यवाद दिया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में साइबर सेल द्वारा विगत वर्ष में लगभग रूपये 597406.00 ( पांच लाख सत्तानबे हजार चार सौ छ रूपये ) की धनराशि साइबर पीड़ितों के खातों में वापस कराया गया है। साइबर अपराधो से सावधान रहने की जरुरत है। फ्रॉड ट्रांजेक्सन होने पर तत्काल अपने बैंक व पुलिस को सूचना दें , गूगल पर किसी भी सर्विस प्रोवाइडर का नंबर सर्च ना करें । सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फ्री रिचार्ज लाटरी या इनाम के लालच में अपनी निजी जानकारी व बैंक डिटेल किसी के साथ साझा ना करें। ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा