Breaking News
Home / Uncategorized / रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा के सभागार कक्ष मे किया गया सैनिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी का आयोजन-
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा के सभागार कक्ष मे किया गया सैनिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी का आयोजन-

 

दिनांक 11.01.2021 को पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा सैनिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। सम्मेलन के दौरान जनपद के समस्त थानों एवं विभिन्न प्रकोष्ठो से आए हुए पुलिस कर्मियों से उनका परिचय प्राप्त कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं उनके निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। इसके साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को थाने के स्टाफ की रहने-खाने की सुविधाओं के दृष्टिगत मेस की साफ-सफाई रखने व आवासीय व्यवस्था सुदृढ बनाने के लिये निर्देशित किया। तत्पश्चात अपराध गोष्ठी की, जिसका मुख्य विषय कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण रहा जिसमें सर्वप्रथम अवैध कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने, चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु कस्बा व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने, बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने तथा प्रतिदिन बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया। लंबित विवेचनाओं विशेषकर अनावरित अभियोगो के निस्तारण, वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एनबीडब्ल्यू के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करने, मिशन शक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये थानो पर गठित एण्टीरोमियों टीमों की क्रियाशीलता निरंतर जारी रखने, आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने हेतु पैदल गश्त को और अधिक क्रियाशील करने का निर्देश दिया। आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत विवादित प्रकरणों को चिन्हित कर उनपर प्रभावी कार्यवाही करने, जनता द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्रों, लंबित जनशिकायतो एवं आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों की गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण व आम जनता के साथ अच्छा बर्ताव करते हुए उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री महेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर श्री लक्ष्मीकांत गौतम, क्षेत्राधिकारी मनकापुर श्री राम भवन यादव, क्षेत्राधिकारी, तरबगंज श्री महावीर सिंह, सी0ओ0 प्रशिक्षु आशीष शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक श्री यशवंत प्रताप सिंह व जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी व सैनिक सम्मेलन में आए हुए पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

रिसिया पॉवर हाउस विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से ग़ायब है एक हफ़्ते से बिजली

बहराइच:- रिसिया नगर में स्थित पॉवर हाउस में विगत कई दिनों से बिजली व्यवस्था चरमराई …

Leave a Reply