रुदौली ब्लाक रिपोर्टर जगन्नाथ की रिपोर्ट
रुदौली (अयोध्या )
रास्ट्रीय राज मार्ग हाइबे पर टाटी बाबा के पास एक मारुती का डिवाडर से टक्कर हुआ था और दूसरी मारुती पंजाब से बिहार जा रही जो मारुती खड़ी थी उसी मे जोर दार मारी टक्कर उसमे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल युवक को एम्बुलेंस के साथ जिला अस्पताल भेजा गया समय लगभग 3 बजे । दिनांक 15/11/2020