ब्यूरो रिपोर्ट-एम.असरार सिद्दीकी।
रूपईडीहा/बहराइच।पुलिस अधीक्षक बहराइच विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोक थाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा प्रमोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में आज मुकदमे में वांछित अभि0 अख्तर अली उर्फ मो0 अख्तर पुत्र वाजिद अली निवासी रायपुर दा0 कल्याणपुर थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि हमारे थाने से निम्न धाराओ मु0अ0सं0 – 436/2020 धारा 498A,504,506 आईपीसी व 3/4 मुस्लिम महिला विवाहों पर अधिकारो की सुरक्षा अधिनियम में वांछित उक्त ब्यक्ति जो फरार चल रहा था गिरफ्तार कर लिया गया है।अभियुक्त को माननीय न्यायालय सदर बहराईच रवाना कर दिया गया है गिरफ्तार करने वाली टीम में थाने के उपनिरीक्षक श्री सुरेश कुमार सिंह,कांस्टेबल प्रमोद विश्वकर्मा, कांस्टेबल अर्जुन प्रजापति आदि शामिल थे।