संवाददाता भीमसेन सोनकर
आज दिनांक 26-10-2020 को पीड़ित शिकायत करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में
गोंडा जनपद के विकासखंड झंझरी थाना कोतवाली देहात ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर जाट धोबियन पुरवा में एक समाजसेवी व्यक्ति जिसका नाम धनीराम है जिसके भाई को उसी गांव के कुछ दबंगों ने 19-10-2020 समय करीब 12 बजे मारा पीटा है उसका भाई गया था गांव में ट्रैक्टर बुलाने के लिए धान दवाने के लिए वहीं पर दबंगों ने उसके ऊपर हाथापाई की और मारा-पीटा जब उसके भाई धनीराम को पता चला तो वह भी गया अपने परिवार वालों के साथ गया और पूछा कि मेरे भाई को क्यों मारे हैं आप लोग तो उसको भी मारने पीटने लगे और जातिसूचक गालियां देते हुए कहा धोबी साले तुम बहुत नेता बनते हो तुम्हारी नेतागिरी और निकाल देंगे और मारकर हाथ पैर सब तोड़ देंगे इतने पर सभी विपक्षी गण धनीराम और उनके परिवार पर टूट पड़े और मारने पीटने लगे तब किसी तरह से उसने वहां से जान बचाकर भाग आये और 112 की सहायता लिया तब जाकर उनकी सहायता हुआ लेकिन विपक्षी मौके से भाग गये जिसके बाद 19-10-2020 को स्थानीय थाना कोतवाली देहात में गए वहां पर ना तो कोई प्रार्थना पत्र लिया और ना ही कोई डॉक्टरी करवाया गया और नहीं विपक्षी के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई और उल्टे ही पीड़ित को पुलिस वालों ने डांट फटकार कर भगा दिया, तब पीड़ित मजबूर होकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई अब देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक महोदय थाना कोतवाली देहात के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं और विपक्षियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं!