Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / विधायक रामचंद्र यादव ने स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड का किया वितरण*
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

विधायक रामचंद्र यादव ने स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड का किया वितरण*

तहसील संवाददाता करन कुमार

अयोध्या: रुदौली
खतौनी की तर्ज पर राजस्व गांवों की आबादी वाली जमीनों की घरौनी तैयार की गई है। स्वामित्व योजना के तहत बनने वाली घरौनी रविवार को भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड वितरण किया।और इस घरौनी (ग्रामीण आवासीय अभिलेख) में आवासीय संपत्ति का पूरा ब्योरा दर्ज हुआ है।भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि ग्रामीणों को पहली बार मिल रही घरौनी में संपत्ति के स्वामी का जिला, तहसील, ब्लॉक, थाना, ग्राम पंचायत का नाम दर्ज है। ग्राम कोड और गांव के नाम का भी उल्लेख होगा। इसमें सर्वेक्षण वर्ष भी अंकित किया जाएगा। संपत्ति की आबादी गाटा संख्या और भूखंड संख्या भी दर्ज है।प्रत्येक भूखंड का 13 अंकों का यूनिक आईडी नंबर भी इसमें अंकित कि गई। संपत्ति के वर्गीकरण को भी इसमें दर्शाया गया। ताकि पता चले कि संपत्ति किस श्रेणी या उप श्रेणी की है। आवासीय भूखंड का क्षेत्रफल (वर्ग मीटर में) और उसकी सभी भुजाओं की संख्या और उनकी लंबाई भी घरौनी में दर्ज होगी। भूखंड की चौहद्दी का भी इसमें उल्लेख होगा।इसी के साथ कहा कि भारतीय जनता पार्टी में हमेशा गरीब,असहाय,और किसानों के प्रति हमेशा सपर्पित रही है।विधानसभा क्षेत्र के इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी पुरुषोंतम दास गुप्ता,उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ धर्मेन्द्र यादव,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार, भाजपा नेता रविकांत तिवारी ‘मोनू भैय्या’,निर्मल शर्मा,व राजस्व निरीक्षक और हल्का लेखपाल मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

BAHRAICH – संवेदनशील व असुरक्षित घरों में लगावाये जा रहे हैं दरवाज़े

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव बहराइच 05 सितम्बर। तहसील महसी अन्तर्गत हिंसक वन्यजीव (भेड़िया) के हमलों से …

Leave a Reply