Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

शिक्षक दिवस के अवसर पर बाबागंज में आयोजित हुआ किसान गोष्ठी कार्यक्रम।

रिपोर्ट- एम.असरार सिद्दीकी।
बहराइच- मां राजेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट व भारतीय किसान परिषद द्वारा 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर हाजी मोहम्मद यूसुफ इंटर कॉलेज बाबागंज के प्रांगण में शिक्षा जगत के महानायक सर्वपल्ली डॉ0 राधा कृष्णन जी के जन्म दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर सरकार का शिक्षकों के प्रति उदासीनता का आरोप लगाते हुये अपना विरोध दर्ज कराया।

तत्पश्चात एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों ने अपनी समस्याएं रखी प्रमुख समस्या खाद बीज और पानी की रही सभी किसानों ने एक स्वर में शासन प्रशासन की ओर से हो रही हीला हवाली पर नाराजगी व्यक्त की कार्यक्रम को भारतीय किसान परिषद नेता व समाजसेवी शिवपूजन सिंह, वरिष्ठ शिक्षक राजीव श्रीवास्तव ब्लॉक उपाध्यक्ष किसान परिषद राजाराम वर्मा केशव राम शर्मा राजेश राम सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया।

कृषक गोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान संघ ब्लाक नवाबगंज अध्यक्ष हरीश चंद्र वर्मा ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि अब क्षेत्र के लोगों को कोई भी समस्या नहीं आने दी जाएगी जो भी समस्या हो ट्रष्ट के माध्यम से हम लोगों के बीच रखे उनकी समस्याओं पर सम्बंधित विभाग से समुचित निराकरण कराया जाएगा।इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक राजीव श्रीवास्तव, हाजी मो0 अनवर, मो0 इलियास मो0जहीर छेदा खान, इमाम खान, आदि समाजसेवी उपस्थिति रहे।

About CMD NEWS

Check Also

बंगला देश का निर्माण सिक्किम का विलय हमारे समर्थन से ही संभव हो पाया : रणधीर सिंह सुमन

रिपोर्ट आशीष सिंह  बंगला देश का निर्माण सिक्किम का विलय हमारे समर्थन से ही संभव …

Leave a Reply