रामसनेही घाट के मालिनपुर ग्राम में रास्ते पर जलभराव की समस्या निरन्तर बनी हुई है।
रास्ता बनवाने के लिए उसी गाँव के सोनिया किन्नर द्वारा ग्राम प्रधान को कई बार अवगत कराया गया परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई चूँकि वह रास्ता सोनिया किन्नर के मकान के पास से गुजरता है।
सोनिया किन्नर ने प्रधान पर लगाया आरोप कहा कि प्रधान से रास्ते के विषय पर कई बार निवेदन किया , परंतु प्रधान द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई।
अब प्रश्न उठता है क्या किन्नर समाज हमारे समाज का हिस्सा नहीं है,क्या उन्हें नही मिलना चाहिए बराबर का दर्जा??