अयोध्या से सुधीर बंसल ब्यूरो की रिपोर्ट अयोध्या
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के लिए वे दिल्ली से अपने साथ एक खास भेंट लेकर आए थे। एक निजी चैनल से बात करते हुए भूमि पूजन कराने वाले पुरोहित ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री चांदी का कुंभ कलश अपने साथ भूमि पूजन के लिए दिल्ली से लेकर आए थे।
पुरोहित के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भूमि पूजन के लिए सोने के सिक्के को दान किया। पुरोहित ने बताया कि सभी लोग इस खास अवसर के लिए कुछ न कुछ लेकर आए थे और शुभ घड़ी में सबने उसे वहां दान किया।
अयोध्या से सुधीर बंसल ब्यूरो की रिपोर्ट अयोध्या