सुधीर बंसल ब्यूरो की रिपोर्ट अयोध्या
पूज्य साधु संतों की 84 कोसी परिक्रमा यात्रा का पड़ाव नयागंज मलकानिया मंदिर व ओम हरी लान की मिट्टी श्री राम जन्म भूमि पूजन हेतु ले जाते हुए चोरासी कोसी परिक्रमा के पूज्य कार्यकर्ता नयागंज के 84 कोसी परिक्रमा के व्यवस्थापक श्री राम विवाह समिति के अध्यक्ष श्री शिव कुमार कसौधन 84 कोसी परिक्रमा के कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया मलकनिया मंदिर के पुजारी विश्वनाथ तिवारी उमाशंकर कसौधन सभासद नयागंज रामप्रकाश कसौधन सूर्य नारायण साहू भाजपा युवा नेता सचिन कसौधन अनुज कुमार कसौधन श्याम बाबू गुप्ता अमित कौशल कुश कुमार कौशल मालिकराम लोधी मणिकांत आर्य प्रांजल गुप्ता नितिन ओम हरि ओम आदि लोग शामिल रहे
सुधीर बंसल ब्यूरो की रिपोर्ट अयोध्या