संवाददाता बहराइच स्नेह शुक्ला की रिपोर्ट
विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल ने किया 5 अगस्त को दीप जलाने का आवाह्न : शुभम तिवारी नगर
सह संयोजक ॥ विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल नगर टीम ने किया जनपद वासियों से अपने अपने घरों पर सायं काल 7 बजे दीप जलाने का आवाह्न किया । 5 अगस्त को अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमिपूजन को पूरा विश्व याद करेगा , जिसकी भव्यता पूरे विश्व में दिखेगी ॥ बजरंग दल के नगर सह संयोजक ने कहा कि हम सभी रामभक्तों को 5 अगस्त एक पर्व के रूप में मनाना है । हम सभी को अपने अपने घरों में दीप जलाना है । माताएँ एवं बहने अपने घरों में रंगोली बनाए , अपने घरों को पुष्पों से सजाएँ॥ युवा एवं वरिष्ठ अपने अपने घरों में सुन्दरकाण्ड , हनुमान चालिसा , रामचरित्र मानस का पाठ करें , भजन ,सत्संग करें ॥हमारे आराध्य प्रभु राम का भव्य मंदिर निर्माण हम सभी को पर्व के रूप में मनाना हैं ॥