तहसील संवाददाता:- विनोद जायसवाल
नानपारा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत आरपीएल प्रशिक्षण के अंतर्गत महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से विकास खंड बलहा मुख्यालय पर दस दिवसीय सिलाई कटाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा था शुक्रवार को दूसरे बैच का समापन हुआ समापन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची खंड विकास अधिकारी बलहा पूजा चौधरी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही युवतियों से प्राप्त प्रशिक्षण की जानकारी लेकर सभी बच्चों से पौधारोपण के हरियाली के लिए एक एक पेड़ लगाने की अपील की इसके अतिरिक्त कार्यक्रम को बी एम एम अंजना साहू प्रोजेक्ट हेड नसीम खान ट्रेनर मास्टर शमीन खान, आलोक कुमार, ने सम्बोधित करके उनको स्वरोजगार की विस्तृत जानकारी दी बीडीओ पूजा चौधरी ने बताया कि 25 बच्चों ने 12/06/2020 से 23/06/2020 तक और दूसरे बैच में भी 25 बच्चों ने ही 24/06/2020 से आज तक सिलाई कटाई का प्रशिक्षण लिया है और आशा करते हैं कि अब यह बच्चे अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे