जनसेवक अजय कुमार लल्लू को रिहा करे सरकार-डॉ0.ए.एम.सिद्दीकी।
बहराइच-उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य,एवं कोषाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बहराइच डॉ0.ए.एम. सिद्दीकी ने अपने बाबागंज स्थिति आवास पर मीडिया से बात करते हुये कहा कि गांधी जी ने हमें सिखाया कि दमन करने वाले आपको अच्छे काम करने से रोकेंगे।हम डरने वाले नही हैं।यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू जी को जनसेवा करने के लिए जेल में डाला गया है,कि वह जनसेवा न कर सकें।आप सत्य के आग्रह के साथ अपने कर्म पर डटे रहिये दमन का अंत निश्चित है।डॉ0 सिद्दीकी ने कहा सेवा सत्याग्रह के जरिए हम इस दमन का विरोध करते हैं।सरकार जल्द से जल्द जनसेवक अजय कुमार लल्लू को रिहा करे।