उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के तहसील नानपारा में कोटे पर कम राशन वितरण की खबरों में गिरावट नही आ रही हैं,
यह वीडियो 2 मार्च दिन बृहस्पति का का हैं जहाँ एक और लॉक डाउन से खाद्य सामग्री की कमी घरो में हो रही हैं वहीं तहसील नानपारा के ब्लाक बल्हा अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोयलहवा कोटेदार द्वारा खुलेआम उड़ाई जा रही हैं शासनादेश की धज्जियां।जहां अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो खाद्यान्न की जगह 29 किलो ही दिया जा रहा है।आखिर किसकी जेब मे जा रहा है बाकी का खाद्यान्न। वहीं सोशल डिस्टेंस का भी उड़ाया जा रहा है मजाक।प्रशासन क्यों बना है अनजान।
लगातार समाचार के माध्यम से अनियमिता देखने के बाद भी संबंधित अधिकारी क्यो नही दिख रहे अलर्ट,
जनता के समस्याओं का क्यो नही हो रहा जमीनी स्तर पर समाधान।
CMD न्यूज़ टीम बहराइच