लाकडाऊन का आदेश बना कोटेदार के लिए मजाक।
- लापरवाही की खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच तहसील नानपारा से हैं
सोसल डिस्टेंस पालन हेतु जारी किया गया था शासनादेश।
लोगों में न डर ना ही कानून का खौफ।
आखिर कौन जिम्मेदार नोडल प्रभारी/प्रशासन या कोटेदार
-विकास खण्ड बलहा के ग्राम पंचायत बहादुरपुरवा में खाद्यान्न वितरण कुछ इस तरह देखा गया जो कैमरे में हुआ कैद हैं।तस्वीरें बता रही हैं।एक साथ चिपटे हुये लोग किसका है दोष
गैर जिम्मेदार प्रशासन नोडल प्रभारी या कोटेदार,
जो खुद के साथ दूसरों को भी जोखिम में डाल रहे हैं।सरकार इनके लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है।फिर भी लापरवाही इतनी बड़ी न सोसल डिस्टेंस न ही घेरे न सेनेटाइजर हेतु की गई कोई व्यस्था।