लॉक डाउन से परेशान गरीब तबका
देश और दुनिया मे कोरोना के दस्तक के बाद हड़कंप मचा हुआ है
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन तक लॉक डाउन का आवाहन किया
जिसके बाद से लॉक् डाउन है
इस आपदा को देखते हुए बहराइच बलहा विधायक सरोज सोनकर और विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल विस्व हिंदू परिषद बजरंग दल के अध्यछ संदीप सिंह ने जालिमनगर चौकी के पास बाहर के राज्यों से आये हए लोगों की जांच करवाकर और तमाम उन जरूरत मन्द भूखे प्यासे लोगों को लंच जलपान कराया गया
जिनको दो वक्त की रोटी भी मिलना मुश्किल है
वो लोग ऐसे है जो दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे थे
आज बलहा विधायक ने गरीब लोगों के बीच पहुँच कर सोसल डिस्टेंस बनाकर सभी को जलपान कराया और वहीं पर विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने 21 दिन लॉक डाउन का आवाहन किया था जिसके साथ मैं आप लोगों से अपील करती हूं कि जब तक लॉक डाउन रहता है तब तक आप लोग अपने घरों से बाहर न निकले,
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष संदीप सिंह , प्रमुख महेंद्र शुक्ला सेवा प्रमुख रमेश गौतम प्रखंड संयोजक बजरंग दल अजीत राय बजरंग दल सहसंयोजक पवन निगम छेदीलाल राजभर दुखहरण राजभर राम कुमार गौतम केशव गौतम शिवा सिंह,उमेश कुमार मिश्रा, अमर श्रीवास्तव आदि बजरंगी कार्यकर्ताओं ने आए हुए लोगो को जलपान करवाया।
बहराइच से संवाददाता अनुज जायसवाल की रिपोर्ट