Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / बहराइच: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरी घटही में प्रत्येक रविवार को होने वाले तीसरी बार रविवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरी घटही में प्रत्येक रविवार को होने वाले तीसरी बार रविवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन

रिपोर्ट अमन कुमार शर्मा
ब्लॉक मिहीपुरवा

आज दिनांक 16/02/2020

दिन रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरी घटही में प्रत्येक रविवार को होने वाले तीसरी बार रविवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ। जिसमें डॉ अनुराग वर्मा जी ,डॉ सुरेश कुमार सिंह जी तथा सभी आशाबहु उपास्थिति रही ।साथ ही साथ एनम श्रीमती सावित्री देवी उनके साथ सभी आशाबहु श्रीमती ऊषा मिश्रा, कुशुमा देवी,विमला गुप्ता,रामपति आशा सेमरी घटही व आशा संगनी,पिंकी,सरिता,कठौतिया व उर्मिला देवी महराजसिंह नगर नीलम,शशि प्रभा तिवारी व चंद्रावती मौर्य खुटेहना व प्रतिमा देवी शिवपुर बोझिया,संगनी आंगन बाड़ी श्रीमती मीरा पाठक सहायिका, अर्चना जायसवाल,मीरा देवी,रेनू व लखपत्ता देवी कमला देवी सहायिका महराजसिंहनगर और ग्राम सभा सेमरी घटही में 111 मरीजो ने प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र सेमरी घटही स्वास्थ्य मेला शिविर में अपना बीमारी बताकर निशुल्क दवा लिया। वरिष्ठ समाजसेवी सोनेलाल मिश्रा जी ने पट्टी काटकर मेला शिविर का शुभारंभ किया। न्याय पंचायत सेमरी घटही के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की समुचित व्यवस्था हो सके ताकि स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी न हो,बाहरी जानवर अंदर न जाय, बिजली की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त हो सके और क्षेत्र में कई बीमारियों से लोगो को छुटकारा मिल सके,बीमारी से फंसे हुए लोगो को बाहर जाने के लिए मजबूर न होना पड़े। इसके लिए मौके पर कई अधिकारियों से बात की गयी। मौके पर ग्राम सभा के अनिल जायसवाल,रामचंदर चौरसिया, बाबू लाल कोटेदार,अस्वनी तिवारी,पंकज पाठक,आदि लोग मौजूद रहे स्वास्थ्य मेला आयोजन की सराहना की।

About cmdnews

Check Also

संयुक्त गश्त के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद किया 50 ग्राम स्मैक

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल  संयुक्त गश्त के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद …

Leave a Reply