रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
भाजपा मंडल अध्यक्ष के चुनाव मे चुनाव अधिकारी ने जिला नेतृत्व को भेजा
08/03/2025 रुदौली अयोध्या – रुदौली देहात में भाजपा मंडल अध्यक्ष पद के लिए 13 दावेदारों ने अपना नामांकन रुदौली ब्लॉक पर मंडल चुनाव अधिकारी चंद्रबली सिंह के समक्ष भरा गया। भाजपा द्वारा चल रहे संगठन चुनाव के तहत यह नामांकन प्रक्रिया आयोजित की गई थी। पूरे उत्साह और जोश के साथ दावेदार अपने समर्थकों और प्रस्तावकों के साथ रुदौली ब्लॉक पहुंचे, जहां नारेबाजी के साथ नामांकन पत्र भरे गए। मंडल चुनाव अधिकारी चंद्रबली ने बताया कि इस पद के लिए कुल 13 लोगों ने नामांकन किया है। इनमें प्रमुख रूप से विजय शंकर शुक्ल विष्णुकांत मिश्रा पवन कुमार लोधी,राजेंद्र कुमार लोधी अरुण कुमार भट्ट,मृंजय कुमार त्रिपाठी हेतु लाल लोधी भरतलाल रावत पवन कुमार कोरी मनोज कुमार पाण्डेय राजू शर्मा सनी मिश्रा शीतला प्रसाद पाठक शामिल हैं।भा.ज.पा. रुदौली देहात मंडल अध्यक्ष विजय शंकर शुक्ल ने बताया कि सभी नामांकन पत्रों को चुनाव अधिकारी ने लिया और सभी आवेदनों को जिला चुनाव अधिकारी द्वारा जिला नेतृत्व को भेज दिया गया।