Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / कोटवा सिपाहिया संपर्क मार्ग पर गिट्टियां पड़ने का काम शुरू,जल्द राहगीरों को मिलेगी सुगम यात्रा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

कोटवा सिपाहिया संपर्क मार्ग पर गिट्टियां पड़ने का काम शुरू,जल्द राहगीरों को मिलेगी सुगम यात्रा

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 

08/03/2025 रुदौली अयोध्या – विकास खंड मवई अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाला प्रमुख सम्पर्क मार्ग कोटवा सिपाहिया लगभग 4/5 किलोमीटर लंबा संपर्क मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरु हो चुका है। कई वर्षो से इस संपर्क मार्ग पर आवागमन को लेकर राहगीर परेशान थे। क्यों कि सड़को पर बड़े बड़े गड्डे होने से सड़क की गिट्टी उखड़ गई थी, लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों को सामना उठना पड़ता था,लेकिन जब इस संबंध में प्रमुखता से *कैरियर मार्ग दर्शक समाचार पत्र ने अपने अंक में *सूबे के मुखिया का फ़रमान भी हुआ बेअसर, कोटवा सिपाहिया संपर्क मार्ग बदहाल* नामक शीर्षक ख़बर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। तो विभाग ने संज्ञान लेते हुए सड़को पर गिट्टियां डालने का काम शुरू कर दिया है। और लगता है जल्द ही मरम्मत का कार्य भी शुरू जाएगा। सड़को पर गिट्टियां पड़ते देख ग्रामीणों के चहरे पर खुशियां दिखाई दे रही है। समाजसेवी दानिश हुसैन ने भी संपर्क मार्ग बनने पर खुशी जाहिर करते हुए सूबे के मुखिया को धन्यवाद आभार व्यक्त किया।

About CMD NEWS UP

Check Also

डबल डेकर बस अनियंत्रित हो कर पलटी, एक की मौत 32 घायल  

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS  19 लोगो को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज किया रेफर गोरखपुर …

Leave a Reply