Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

कर्मचारी स्थाईकरण घोटाला को लेकर कर्मचारी का अनशन 25 जनवरी को

बहराईच – नानपारा श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल लि0 में पिछले वित्तीय वर्ष में दशकों वर्ष पूर्व से कर्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमतिकरण किये जाने में बड़ा खेल प्रकाश में आया है।दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी राजेश प्रताप सिंह (लिपिक) ने जी0एम0 श्री प्रदीप त्रिपाठी पर नियमतिकरण में घोर अनियमतायें कर वतिष्ठिता को दरकार करके उनसे कई वर्ष जूनियर कर्मियों को स्थायी/नियमित किये जाने का आरोप लगाते हुये प्रदेश मुखिया मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार,जिलाधिकारी बहराईच,पुलिस अधीक्षक बहराईच,मा0 सांसद,मा0 क्षेत्रीय विधायकगणों सहित सक्षम उच्चाधिकारियों को संबोधित सूचना अनुसार दिनांक 25 जनवरी 2020 को शाम 3:00 बजे से अनवरत आमरण अनशन किये जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है।आदर्श कर्मचारी संघ अध्यक्ष इन्द्रपाल सिंह व महामंत्री सुरेश प्रताप सिंह ने बताया कि संघ पीड़ित कर्मचारी को अपना समर्थन दे दिया है।और संघर्ष करेगा।

नईम खान

About cmdnews

Check Also

अहमदपुर में गलन बढ़ने के बावजूद भी नहीं जले अलाव, रामसनेही घाट प्रशासन ने चापी चुप्पी

रिपोर्ट आशीष सिंह अहमदपुर में गलन बढ़ने के बावजूद भी नहीं जले अलाव, रामसनेही घाट …

Leave a Reply