रिपोर्ट -विवेक श्रीवास्तव
नानपारा। एक्सिस बैंक के एटीएम में चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी वकास अहमद उर्फ शिब्बू उर्फ शुयेब निवासी काजीपुरा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने एक्सिस बैंक के एटीएम में चोरी का प्रयास किया था, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सका। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सराहनीय कार्रवाई के लिए स्थानीय लोगों ने पुलिस की प्रशंसा की।