Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / मानव तस्कर के चंगुल से किशोरी को आजाद कराया 
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मानव तस्कर के चंगुल से किशोरी को आजाद कराया 

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल

राज रंजन कार्यवाहक क कमांडेंट, 42वीं वाहिनी एसएसबी बहराइच-। के सतत पर्यवेक्षण एवं दिलीप कुमार, उप कमांडेंट (प्रचालन) के निर्देशन में सीमा चौकी रुपैडिहा के चेक पोस्ट पर तैनात BIT टीम नियमित चेकिंग और फ्रिस्किंग ड्यूटी कर रही है दिनांक 13.01.2025 को समय लगभग 16:45 बजे एक नेपाली व्यक्ति अपने साथ एक नेपाली लड़की को लेकर नेपाल से स.सी.बल की चेक पोस्ट रुपैडिहा पहुंचा तो BIT व AHTU टीम के द्वारा उनको रोका गया और उनसे पूछताछ एवं जाँच की गयी तो वह व्यक्ति घबराने लगा एवं इधर-उधर की बातें बनाने लगा। जिस पर टीम को शक हुआ और टीम द्वारा उनसे उनका नाम व पता पूछा गया तो उस व्यक्ति ने अपना नाम पारस बिष्ट उम्र-19 वर्ष, पिता-बिद्धि सिंह बिष्ट पता-नर हरिनाथ गाँव पालिका वार्ड नं- 01 जनपद कालिकोट राष्ट्र नेपाल बताया तथा उसके साथ में एक लड़की भी थी उसका नाम पता पुछा गया तो लड़की ने अपना नाम सुशीला शाही पिता-बल बहादुर शाही उम्र-17 वर्ष पता- नर हरिनाथ गाँव पालिका वार्ड नं-09 जनपद कालिकोट राष्ट्र नेपाल बताया और लड़की ने बताया की यह मेरा भाई है और हम दोनों नौकरी हेतु बैंग्लोर (भारत) जा रहे हैं। इसके बाद लड़के से पूछा गया कि भारत में कहाँ जाने वाले हैं तो लड़के ने बताया की वह लड़की को उसके घर से शादी करने और नौकरी दिलाने के लिए बैंग्लोर लेकर जा रहे हैं दोनों के जवाब भिन्न होने पर उससे गहनता से पूछताछ की गयी तो लड़के ने बताया कि लड़की को उसकी बड़ी बहन के ससुराल सुर्खेत (नेपाल) से भगा कर लाया है शादी और नौकरी दिलाने के लिए मुद्रू कृष्णा रेस्टोरेंट नजदीक राजा राजेश्वरी मंदिर बैंग्लोर (भारत) ले जा रहा हूँ। मौके पर देहात सेवा संस्थान के पुष्पा सोनी उपस्थित थी पुष्पा सोनी ने उन दोनों से नेपाली भाषा में बातचीत एवं पूछताछ किया और लड़की के भाई अभिलाल शाही से मोबाइल फ़ोन के माध्यम से बात की गयी तो लड़की के भाई ने बताया कि यह लड़का मेरी बहन को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है मेरी बहन को इस लड़के के साथ मत जाने देना। यह लड़का मेरी बहन के साथ कुछ भी गलत कर सकता है। उक्त मामला मानव तस्करी का प्रतीत होने के कारण लड़का और लड़की को नेपाल पुलिस के उपस्थिति में नेपाल NGO (आशीष सामाजिक सेवा नेपाल) को सुपुर्द कर दिया गया।

42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-। के कार्यवाहक कमांडेंट राज रंजन ने बताया कि अवैध आवागमन, बढती मानव तस्करी को मद्देनजर रखते हुए सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है हमारे जवानो द्वारा भारत नेपाल सीमा पर लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं तथा अवैध तस्करी पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए सीमा पर 24 घंटे तत्पर हैं एवं नशे पर अंकुश लगाने हेतु आम जन मानस से भी सहयोग की अपेक्षा है

About CMD NEWS UP

Check Also

विद्वान अधिवक्ता अंजू वैश्य को उत्कृष्ट वकालत कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व अचीवर अवार्ड देकर किया गया सम्मानित

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS  14/01/2025 रुदौली अयोध्या – अयोध्या जिले की तहसील रुदौली के …

Leave a Reply