Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / नर सेवा नारायण सेवा: समर्पण फाउंडेशन का अनुकरणीय प्रयास
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नर सेवा नारायण सेवा: समर्पण फाउंडेशन का अनुकरणीय प्रयास

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव

बहराइच। सेवाभारती अवध प्रांत बहराइच के तत्वावधान में समर्पण फाउंडेशन ने कुष्ठ रोगियों की सेवा के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में दिल्ली से आया एक सचल चिकित्सा दल कुष्ठ आश्रम पहुंचा और वहां निवासरत कुष्ठ रोगियों का निःशुल्क इलाज किया। आश्रम में रहने वाले रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यक दवाइयां भी प्रदान की गईं।

 

चिकित्सा शिविर के दौरान दिव्यांग कुष्ठ रोगियों को सहारे के लिए छड़ी और बैसाखियां भी वितरित की गईं। समर्पण फाउंडेशन की टीम और सेवाभारती के समर्पित चिकित्सकों एवं सदस्यों ने पूरी निष्ठा और मनोभाव से रोगियों का उपचार किया। यह आयोजन नर सेवा नारायण सेवा की भावना को साकार करता है।

 

कार्यक्रम की सफलता के लिए सेवाभारती के विभाग अध्यक्ष इंद्रबहादुर सिंह, मंत्री शशांक सिन्हा, संघ प्रचार प्रमुख विपिन, अभिषेक जी, सभासद सुरेश गुप्ता, भारत विकास परिषद के रत्नाकर और तायल का विशेष योगदान रहा। साथ ही, छात्र नेता नीरव सिंह के अभिनव सहयोग ने भी आयोजन को प्रभावशाली बनाया।

 

इस अवसर पर समर्पण फाउंडेशन ने सेवाभारती टीम के प्रयासों को सराहते हुए उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकीय सेवा और सहायक उपकरण वितरण से रोगियों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। समर्पण फाउंडेशन के इस प्रयास ने एक बार फिर साबित किया कि सेवा और समर्पण ही समाज को सशक्त बनाने का सबसे बड़ा माध्यम है।

About cmdnews

Check Also

महसी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण, मिली खामियां अधीक्षक व फार्मासिस्ट पर गिरी गाज

रिपोर्ट -अनुज जायसवाल बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी का औचक निरीक्षण …

Leave a Reply