रिपोर्ट- अनूप मिश्रा
बहराइच। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। 1 जनवरी 2025 को हुई इस घटना के संदर्भ में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार, बहराइच जिले में परिषद के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश के नेतृत्व में जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में हत्या की निंदा करते हुए दोषियों को फांसी की सजा और मृतक परिवार को 5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता के साथ एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई। परिषद ने कहा कि पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है, लेकिन वर्तमान समय में उनकी सुरक्षा गंभीर चिंता का विषय बन चुकी है।
परिषद ने सरकार से पत्रकार सुरक्षा विधेयक लागू करने की मांग की, जिससे पत्रकारों को उनके कार्य के दौरान सुरक्षा प्रदान की जा सके। ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से अपील की गई कि पत्रकारों के हितों को प्राथमिकता दी जाए और उन्हें भयमुक्त वातावरण प्रदान किया जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान अनूप कुमार मिश्रा, राजेश कुमार वर्मा, संजय कुमार राठौड़, मनोज कुमार पाल और अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
परिषद ने स्पष्ट किया कि यदि पत्रकारों के हितों पर आंच आई तो संगठन इसके खिलाफ पुरजोर विरोध करेगा और सच्चाई के लिए संघर्ष करता रहेगा।