Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / ककरहा के मेले में रामलीला का मंचन देख भाव विभोर हुए लोग, मेले में सजी दुकानें,नौटंकी भी रहा आयोजन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

ककरहा के मेले में रामलीला का मंचन देख भाव विभोर हुए लोग, मेले में सजी दुकानें,नौटंकी भी रहा आयोजन

रिपोर्ट आशीष कुमार सिंह 

 

ककरहा के मेले में रामलीला का मंचन देख भाव विभोर हुए लोग, मेले में सजी दुकानें,नौटंकी भी रहा आयोजन

 

अहमदपुर, बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के तहसील रामसनेही घाट अंतर्गत ग्राम पंचायत छंदवल के ग्राम ककरहा में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी मेले का आयोजन हुआ।

मेले में सजी दुकानें लोगों के लिए आकर्षक केंद्र रहा। वहीं रामलीला कमेटी द्वारा शानदार मंचन कर लोगों को खूब आनंदित किया। मेला कमेटी के आयोजक समाजसेवी राजकुमार यादव ने बताया कि वार्षिक लगने वाले इस मेले में दर्शकों की सुविधाओं का ध्यान में रखते हुए सारी व्यवस्थाएं करा दी गई है। मेले में रामलीला मंचन के बाद नौटंकी का भी आयोजन रखा गया है। लगभग 20 वर्षों से यह मेला गांव के लिए ऐतिहासिक बन गया है। दिसम्बर माह में हर वर्ष इस मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार मेले में हजारों लोग शामिल हुए। राम – लक्ष्मण संवाद लोगों को खूब भाया। आयोजक राजकुमार यादव ने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सचिन यादव, नितिन कुमार, गुड्डू, अजय कुमार, प्रधान रामकली रावत व अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – वरिष्ठ पत्रकार के पिता का निधन, अंतिम संस्कार में सैकड़ों की भीड़

रूपईडीहा (बहराइच): वरिष्ठ पत्रकार मो. असरार सिद्दीकी के पिता हाजी मो. अबरार का बुधवार को …

Leave a Reply