Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने से बचाया
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने से बचाया

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल

एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने से बचाया

 

दिनांक 11.12.2024 को समय लगभग 17:50 बजे विश्वसनीय सूत्रों द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर नेपाल से भारत की ओर लाने वाला है। इस सूचना के आधार पर राज रंजन, कार्यवाहक कमांडेंट, 42वीं वाहिनी एसएसबी, बहराइच-। के सतत पर्यवेक्षण एवं दिलीप कुमार, उप कमांडेंट (प्रचालन) के निर्देशन में रूपैडिहा चेक पोस्ट पर तैनात नियमित चेकिंग और फ्रिस्किंग ड्यूटी टीम को अलर्ट कर दिया गया जो कि आने जाने वाले सभी व्यक्तियों पर विशेष नजर लगाये हुए थे, कि समय 17:55 बजे एक व्यक्ति अपने साथ में एक लड़की को लेकर रूपैडिहा चेक पोस्ट पर पहुंचा तो बॉर्डर इनट्रैक्शन टीम (BIT) द्वारा रोका गया एवं पुछा गया की आप कहाँ से आ रहे है और कहाँ जायेंगे तब उस व्यक्ति ने अपना नाम नर दमाई पिता पदम दमाई उम्र 51वर्ष पता गाँव पालिका विनायक वार्ड संख्या 03 जनपद अछाम राष्ट्र नेपाल बताया। लड़की से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मनीषा बिका पिता गगन बिका उम्र 17 वर्ष पता बाब्या चौर बार्ड संख्या 04 जनपद – सुर्खेत राष्ट्र नेपाल बताया। उक्त पुरुष से लड़की के बारे में पूछने पर नर दमाई नेपाली ने बताया कि वह उस लड़की को रुपैडिहा लेकर जा रहा है, रुपैडिहा में उसका सामान रह गया है जिसको लेने के लिए वापस रुपैडिहा मार्केट भारत नेपाल BIT मार्ग से ले जा रहा हूं। गहनता से पूछताछ करने पर नर दमाई ने बताया कि इस लड़की को डांस बार में काम दिलाने के लालच से मुंबई ले जा रहा हूं। इस विषय में लड़की से पूछा गया तो उसने बताया कि मै इनके साथ मुंबई जा रही हू वहाँ पर मेरे मम्मी पापा रहते है , फिर से पूछने पर लड़की ने बताया कि माता-पिता अलग-अलग रहते है लड़की ने फोन पर एक महिला से बात कराया तो संतोषजनक जबाव नही मिला। लड़की के पास कोई पहचान पत्र नही पाया गया है और जिस महिला से फोन पर बात की गयी उस महिला के पास भी कोई पहचान पत्र नही पाया गया। उक्त मामला मानव तस्करी का प्रतीत होने के कारण उक्त पुरुष को नेपाल पुलिस और नाबालिग लड़की को नेपाल पुलिस की उपस्थिति में नेपाल NGO (आशीष सामजिक सेवा नेपाल )के सुपुर्द कर दिया गया 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-। के कार्यवाहक कमांडेंट राज रंजन ने बताया कि अवैध आवागमन, बढती मानव तस्करी को मध्यनजर रखते हुए सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। हमारे जवानो द्वारा भारत नेपाल सीमा पर लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं तथा अवैध तस्करी पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए सीमा पर 24 घंटे तत्पर हैं एवं नशे पर अंकुश लगाने हेतु आम जन मानस से भी सहयोग की अपेक्षा है।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – वरिष्ठ पत्रकार के पिता का निधन, अंतिम संस्कार में सैकड़ों की भीड़

रूपईडीहा (बहराइच): वरिष्ठ पत्रकार मो. असरार सिद्दीकी के पिता हाजी मो. अबरार का बुधवार को …

Leave a Reply