Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच: कोतवाली नानपारा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार को पुलिस का पैदल मार्च
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच: कोतवाली नानपारा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार को पुलिस का पैदल मार्च

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव

बहराइच, 6 दिसम्बर 2024: जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र में शुक्रवार को नमाज के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा पैदल मार्च किया गया। कोतवाल नानपारा प्रदीप कुमार सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से शान्ति बनाए रखने की अपील की और किसी भी तरह की अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

वहीं, सीओ प्रद्युम्न कुमार सिंह भी क्षेत्र में भ्रमणशील रहे और पुलिस की तैनाती की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को सतर्क रहते हुए किसी भी आपात स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने की हिदायत दी। इस पैदल मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में शान्ति बनाए रखना और सुरक्षा को मजबूत करना था।

 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इलाके में किसी भी प्रकार की हिंसा या अव्यवस्था को रोकने के लिए सतर्कता बरती जा रही है। प्रमुख स्थानों का खास तौर से ध्यान रखा जा रहा हैं। पूरे जिले में निगरानी और पुलिस अलर्ट पर हैं किसी प्रकार से अव्यवस्था फैलाने वालों पर कार्यवाही होगी।

About cmdnews

Check Also

मवई अयोध्या – आल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम की ओर से कम्बल वितरण का हुआ आयोजन

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS मवई अयोध्या – गरीबों व बेसहारा लोगों की मदद करने से …

Leave a Reply