रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
बहराइच, 30 नवम्बर: बहराइच जिले के रुपईडीहा पुलिस ने बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एक बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरी की 9 मोटरसाइकिलें और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रुपईडीहा थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने 9 चोरी की मोटरसाइकिलों के बारे में जानकारी दी, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पुलिस की इस सफलता से क्षेत्रीय निवासियों में राहत की लहर है, और उम्मीद जताई जा रही है कि इस कार्रवाई से अन्य अपराधों पर भी नियंत्रण होगा।
रुपईडीहा पुलिस अब इन आरोपियों से और जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रही है, ताकि इस गैंग के अन्य सदस्य और चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जा सके। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।