रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
जिला बहराइच के नानपारा क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन के कई फर्जी अस्पताल और क्लिनिक संचालित हो रहे हैं जिनमें आयुर्वेदिक और एलोपैथिक दोनों शामिल है।
इन अस्पताल और क्लिनिकों में नियमों की अनदेखी करते हुए इलाज किया जा रहा है, जबकि इनका कोई मेडिकल या आयुर्वेदिक अस्पताल पंजीकरण नहीं है और फिर फार्मासिस्ट नहीं है।
इसके बावजूद प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है जबकि मिहींपुरवा रोड नानपारा, बाईपास रोड नानपारा, रुपईडीहा रोड निकट कवि नगर के पास आयुर्वेदिक सप्ताह में दो दिन आदि स्थानों पर एलोपैथ और आयुर्वेदिक संचालन जोरो से होता है जहां गाँव क्षेत्र के मरीजों का शोषण होता हैं।
दर्जनों ऐसी जगहों पर ये क्लिनिक संचालित हो रहे हैं, जहां अवैध रूप से इलाज किया जा रहा है, लेकिन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। ऐसे फर्जी क्लिनिकों के कारण जनता की सेहत को खतरा हो सकता है और इन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच से शाम लगभग 04:39 बजे दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया गया तो एक मीटिंग में होने के कारण स्पष्ट वार्ता नहीं हो पाई।