रिपोर्ट कृष्णा गोपाल
एसएसबी 42वीं वाहिनी के ने मनाया 75वा संविधान दिवस
दिनांक 26 नवंबर 2024 को 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच के कार्यवाहक कमांडेंट दिलीप कुमार के निर्देशन में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वाहिनी में उपस्थित सभी अधिकारी एवं कार्मिकों ने भारत के संविधान की शपथ ली तथा साथ ही अवगत कराया कि संविधान दिवस जिसे राष्ट्रीय विधि दिवस भी कहा जाता है हर वर्ष 26 नवम्बर को मनाया जाता है। इसी दिन 26 नवम्बर 1949 में भारतीय संविधान सभा में सभा ने संविधान को अंगीकृत किया था जो 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। इस वर्ष 2024 में संविधान दिवस के 75 वें वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” थीम के तहत वर्ष भर चलने वाले स्मरणों उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।संविधान दिवस का उद्देश्य नागरिको को संविधान के महत्व उसके मूल्यों और सिद्धान्तों के प्रति जागरूक करना है। यह दिन हमें हमारे मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है जो एक सशक्त और समृद्ध लोकतंत्र के लिए आवश्यक है। संविधान दिवस के इस विशेष अवसर पर हम सभी को संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः सुदृढ़ हा करना चाहिए और उसके मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए ।