Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / कार्यकारणी का गठन होने के पश्चात समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के आवाहन के साथ सामाजिक जन जागरण अभियान चलाकर समूचे जनपद में रहने वाले कायस्थ परिवार को एकजुट करने का सामूहिक संकल्प
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

कार्यकारणी का गठन होने के पश्चात समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के आवाहन के साथ सामाजिक जन जागरण अभियान चलाकर समूचे जनपद में रहने वाले कायस्थ परिवार को एकजुट करने का सामूहिक संकल्प

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव

बहराइच 10 नवंबर 2024 – अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक आज जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुआ। महासभा की नवीन कार्यकारणी का गठन होने के पश्चात समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के आवाहन के साथ सामाजिक जन जागरण अभियान चलाकर समूचे जनपद में रहने वाले कायस्थ परिवार को एकजुट करने का सामूहिक संकल्प भी लिया गया । नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अनुज श्रीवास्तव को पद दायित्व निर्वहन का संकल्प दिलाया गया ।अखिल भारतीय कायस्थ महसभा की ओर से आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संरक्षक वरिष्ठ प्रशासक रहे मिथिलेश श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज का गौरवशाली अतीत रहा है स्वामी विवेकानंद, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, डॉ राजेंद्र प्रसाद व लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व एवं कृतत्व का मूल्यांकन समूचा विश्व करता है तथा करोड़ो लोग इन महा पुरुषों को अपना आदर्श मानकर परिवार समाज एवं देश के नवनिर्माण में अपना महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे है आवाहन करते हुए मिथिलेश कुमार ने कहा कि हम सब लोग मिलकर समाज के लोगो को मजबूती के साथ इकट्ठा कर समाज एवं देश के नव निर्माण में सहभागी बने तभी कायस्थ समाज का भला हो सकेगा।

संरक्षक एवं संगठक डॉ शिव मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद कायस्थ समाज का राष्ट्र के नव निर्माण में आज़ादी के बाद से ही बड़ी भूमिका रही है और हमारे पूर्वजों ने जनपद के शैक्षणिक व वैधानिक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया है देश काल एवं परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए कायस्थ समाज को एक मंच पर आकर जनपदीय नेतृत्व का गुरुतर दायित्व करना चाहिए और कुशल नेतृत्व क्षमता विकसित करना चाहिए ।

प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने समाज की सर्वांगीण विकास में हर संभव सहयोग का आवाहन करते हुए समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए सामाजिक जन जागरण अभियान चलाए जाने की बात तय की तथा सामाजिक प्रभावी एकजुटता का आवाहन किया। जिला संरक्षक ओम प्रकाश सक्सेना ने समाज के अन्य उपवर्गों में बटे समस्त लोगो के एक साथ जोड़ कर सामाजिक सदभाव को आत्मसात कर सभी प्रकार के भेदभाव को दूर करने का आवाहन किया। प्रदेश संरक्षक, प्रदेश उपाध्यक्ष, जिला संरक्षको द्वारा युवा समाजसेवी संगठनकर्ता व पूर्व से जिला अध्यक्ष पद का निर्वहन कर रहे अनुज श्रीवास्तव को पुनः जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत करने का प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्गत पत्र सौंपा ।

जिला अध्यक्ष अनुज श्रीवास्तव ने समाज के लोगो को एकजुट कर उन्हें सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक रूप से सम्रद्धि एवं सशक्त बनाने का अपना संकल्प दोहराया तथा सामाजिक जन जागरण अभियान चलाए जाने की रूप रेखा तय की ।कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद अनमोल श्रीवास्तव ने किया तथा अध्यक्षता शिक्षाशास्त्री प्राचार्य आर पी एन श्रीवास्तव ने किया ,महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष स्मिता श्रीवास्तव ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर शसक्त एवं स्वावलंबी समाज बनाने का आवाहन किया तथा ग्रामीण स्तर पर संगठन के विस्तार की रणनीति बनाई ।

आयोजित बैठक को समाजसेवी प्रवक्ता आनंद मोहन प्रधान उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव एडवोकेट बैंकिंग सेवा प्रदाता सुशील श्रीवास्तव ,प्रवक्ता सचिन श्रीवास्तव, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव ,वरिष्ठ महामंत्री रवि श्रीवास्तव , पंकज श्रीवास्तव, वरिष्ठ भाजपा नेत्री सोनी श्रीवास्तव, चित्रगुप्त सेवा समिति जिला अध्यक्ष बैजंती श्रीवास्तव समाज शास्त्री पूनम श्रीवास्तव गायत्री परिजन रेखा श्रीवास्तव , समाज शास्त्री राधेश्याम श्रीवास्तव आदि ने सामाजिक जन जागरण अभियान चलाकर सामाजिक एकता व अखंडता के लिए विशेष अभियान चलाए जाने की आवश्यकता बताई तथा संगठन के मजबूती के लिए हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्धता भी दर्शायी।

आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से करुणाकारण,सृजल श्रीवास्तव चित्रांश शुभम प्रभात, उत्कर्ष श्रीवास्तव, निखिल,मोहित, राज़,उत्कर्ष, अभय आनंद, अजय श्रीवास्तव ,महिला समाजसेवी, पल्लवी प्रधान, अंजू श्रीवास्तव,अखिलेश श्रीवास्तव व प्रवक्ता डॉ पंजक श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

समापन अवसर पर चित्रगुप्त भगवान की स्तुति के साथ समस्त समाज के अखंडता, एकजुटता का सामूहिक संकल्प भी लिया गया।विशिष्ट अतिथियो को युवा प्रकोष्ट द्वारा अंग वस्त्रं पहनाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ चित्रगुप्त भगवान व भगवान श्री राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।

About cmdnews

Check Also

Bahraich – उर्रा बाजार में सफाई की लापरवाही से फैल रही गंदगी, कूड़े के ढेर और सड़ांध से परेशान हैं लोग, अधिकारियों की नजरें भी नहीं जा रही हैं इस समस्या पर

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच : जिले के उर्रा बाजार में चारों ओर फैली गंदगी …

Leave a Reply