बहराइच: थाना हरदी अंतर्गत राजी चौराहा क्षेत्र में दो लोगो पर अज्ञात हमलावरों द्वारा पीछा करके लाठी डंडा चाकू फावड़ा आदि से मारकर अधमरा कर दिया गया
cmdnews
07/01/2020
प्रमुख खबरें, बहराइच
856 Views
आज दिनांक 07.01.2020 को थाना हरदी अंतर्गत राजी चौराहा क्षेत्र में दो लोगो पर अज्ञात हमलावरों द्वारा पीछा करके लाठी डंडा चाकू फावड़ा आदि से मारकर अधमरा कर दिया गया,थाना स्थानीय द्वारा एम्बुलेंस से दोनों को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया जहां पर एक व्यक्ति को डॉक्टरों द्वरा मृत घोषित कर दिया गया तथा दूसरे व्यक्ति को लखनऊ हेतु रेफर किया गया है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रवींद्र सिंह व प्रभारी निरीक्षक हरदी द्वारा पहुचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है,घटना का बारे में परिजनों को सूचना देकर घटना का जल्द खुलासे हेतु प्रभारी निरीक्षक हरदी को निर्देशित किया गया है।
प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय की बाइट।