बहराइच : बलहा विधायक सरोज सोनकर ने चौपाल लगा कर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
cmdnews
07/01/2020
प्रमुख खबरें, बलरामपुर
310 Views
विधायक बलहा ने लालपुर चंदाझार ग्रामीणो संग बैठ सुनी जनसमस्याऐं
विकासखंड मिहींपुरवा सरोज सोनकर की ओर से गांव गांव चौपाल लगा जनता से संवाद किया जा रहा है इसी क्रम में रविवार को बलहा विधायक सरोज सोनकर ने ग्राम पंचायत लालपुर चांदाझार में जन समस्याओं को सुनने हेतु चौपाल लगायी। कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत सचिव शिवाजी पोरवाल ने किया।
चौपाल में ग्रामीणो से सीधा संवाद करते हुये विधायक बलहा सरोज सोनकर ने प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, पेंशन योजनाओं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, आयुष्मान भारत आदि योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
समीक्षा के दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत रिज़वान अहमद ने ग्रामीण जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना व उसके लाभों के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अलोक जिंदल, ADO ISB, सचिव शिवाजी पोरवाल, शाहिद अली, राहुल शशांक व सुशील सिंह, समेत पार्टी कार्यकर्ता एंव भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
बहराइच से शिल्पा शर्मा की रिपोर्ट