Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / 42वीं वाहिनी ने दिनांक 21.10.2024 को पुलिस स्मृति दिवस मनाकर किया शहीदों को नमन  
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

42वीं वाहिनी ने दिनांक 21.10.2024 को पुलिस स्मृति दिवस मनाकर किया शहीदों को नमन  

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल 

42वीं वाहिनी ने दिनांक 21.10.2024 को पुलिस स्मृति दिवस मनाकर किया शहीदों को नमन  

 

आज दिनांक 21.10.2024 को समय 11:30 बजे वाहिनी के प्रांगण में स्थित शहीद स्मारक स्थल परिसर मे पुलिस स्मृति दिवस मनाया एवं शहीदो को नमन किया। इस दौरान उपस्थित सभी कार्मिको के द्वारा शहीद जवानो को याद करते हुए शहीद स्मारक स्थल पर माल्यार्पण कर शहीदों को नम आँखों से श्रद्धांजली दी गई, तत्पशचात सम्मान गार्ड द्वारा शहीदों को सलामी देकर शोक व्यक्त किया गया तथा अमर शहीदों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर कमांडेंट महोदय ने वाहिनी के कार्मिको को संबोधित करते हुए शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए बताया कि एक जवान देश की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहता हैं जब भी जरुरत होती हैं वह अपने प्राणों की आहुति देने में कभी पीछे नही हटता ऐसे जवानो के बलिदान व सेवा को हमेशा याद किया जायेगा। आज के ही दिन हमारी वाहिनी के साथी जवान शहीद विजय कुमार ने जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया था। उन्हें याद करते हुए उनके परिजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात महोदय ने दिनांक 01.09.2023 से 31.08.2024 के मध्य अधिकारी व जवान जिन्होंने कुशलता पूर्वक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन व देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी उनको याद करते हुए सभी का नाम पढ़ कर सुनाया गया। शहीद विजय की धर्म पत्नी प्रतिभा को कमांडेंट महोदय ने शाॅल भेंट किया एवं पुलिस स्मृती दिवस के उपलक्ष्य पर अमर वीर जवानों की याद में शहीद के परिजनो के साथ पौधा रोपण किया। कार्यक्रम के दौरान राज रंजन, द्वितीय कमान अधिकारी, श्री पार्थ सारथी रॉय, उप कमांडेंट, दिलीप कुमार उप कमांडेंट (प्रचालन), रमण लाल, उप कमांडेंट के साथ साथ अधीनस्थ अधिकारी व वाहिनी के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे ।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – नवाबगंज के ग्राम पंचायत नव्वागांव में भ्रष्टाचार: विकास कार्यों में अनियमितताएं का बोलबाला

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा बहराइच- विकास खण्ड नवाबगंज के ग्राम पंचायत नव्वागांव में हाल …

Leave a Reply