Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / नानपारा बहराइच- राष्ट्रीय शहरी स्वस्थ्य मिशन सेवा के अंतर्गत निशुल्क स्पेशल आउटरीच कैम्प का आयोजन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नानपारा बहराइच- राष्ट्रीय शहरी स्वस्थ्य मिशन सेवा के अंतर्गत निशुल्क स्पेशल आउटरीच कैम्प का आयोजन

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव

नानपारा के पुरानी बाजार स्थित मोहल्ला चमारन टोला में राष्ट्रीय शहरी स्वस्थ्य मिशन सेवा के अंतर्गत निशुल्क स्पेशल आउटरीच कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में लगभग 700 मरीजों को देख कर निशुल्क परामर्श किया गया जिसमें 400 पुरुष 300 महिलाएं व 100 बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र नानपारा के अधीक्षक डॉo सीo वीo राम,अर्बन प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मिरयासी टोला के अधीक्षक डॉo आरo आरo निषाद , डॉo सुधीर चौधरी (दन्त रोग विशेषज्ञ) स्टाफ नर्स सना फारुकी , सहयोगी डाo साजिद खान , सहयोगी फार्मेसिस्ट कुलदीप निषाद, सहयोगी स्टाफ हिमांशु कश्यप , रोहित कश्यप, रामअवतार आर्या , सर्वजीत सिंह आदि के सहयोग से निशुल्क स्पेशल आउटरीच कैम्प का आयोजन किया गया।

About cmdnews

Check Also

बंगला देश का निर्माण सिक्किम का विलय हमारे समर्थन से ही संभव हो पाया : रणधीर सिंह सुमन

रिपोर्ट आशीष सिंह  बंगला देश का निर्माण सिक्किम का विलय हमारे समर्थन से ही संभव …

Leave a Reply