रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव
नानपारा बहराइच- जिले के विकासखंड बलहा के खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार ने तकिया घाट सरैया का निरीक्षण किया। पिछले दिनो कावड़ियों को हुई परेशानी को लेकर कावड़ियों ने रविवार को तहसील परिसर के सामने सड़क ही धरने पर बैठ गए थे और उपजिलाधिकारी अश्विनी कुमार ने कावड़ियों की समस्या को सुनकर समस्या के समाधान की बात कही थी। कावड़ियों की सुविधा के लिए मार्ग को सही करवाया गया और घाट पर प्रकाश और नांव सहित गोताखोर बैरिकेटिंग आदि की व्यवस्था करवाई गई। शनिवार को बारिश के बीच छाता लेकर बीडीओ ने व्यवस्था को देखा। इस दौरान संदीप कुमार खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार पहुंचे और व्यवस्थाओ का निरीक्षण भी किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी के साथ राजेश चौधरी सहायक खंड विकास अधिकारी और रविंद्र यादव ग्राम पंचायत सचिव एवं प्रधान आदि लोग रहे। खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि कावड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इस व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा जा रहा ह।