Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / थाना मनकापुर क्षेत्रान्तर्गत हुई बुजुर्ग की हत्या की घटना का सफल अनावरण
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

थाना मनकापुर क्षेत्रान्तर्गत हुई बुजुर्ग की हत्या की घटना का सफल अनावरण

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज 

थाना मनकापुर क्षेत्रान्तर्गत हुई बुजुर्ग की हत्या की घटना का सफल अनावरण

 

दिनांक 24.07.2024 गोंडा  // पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर श्री राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय में पंजीकृत मु0अ0सं0-361/24, धारा 103(1) बीएनएस से सम्बन्धित 03 आरोपी अभियुक्तगण-01. सलमान पुत्र ननकन नि0 अम्बरपुर थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा, 02. अखिलेश उपाध्याय पुत्र दिनेश उपाध्याय नि0 बंदरहा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा, 03. रिंका चौहान पुत्री स्व0 रमेश चौहान निवासिनी उदयपुर बहवा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आलाकत्ल कुल्हाड़ी व 03 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 20.07.2024 को समय 13.00 बजे थाना मनकापुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि भरहू भट्ठा निवासी बटेस्वरी चौहान पुत्र स्व संतोषी चौहान उम्र लगभग 77 वर्ष अपने घर में संदिग्ध अवस्था में मृत पड़े हुए है। इस सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारीगणों द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुॅचकर निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि मृतक के गले व सिर पर चोट के निशान है। जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक बटेश्वरी चौहान मूल रूप से उदयपुर ग्रांट थाना वजीरगंज के रहने वाले थे ,कुछ समय पूर्व थाना मनकापुर क्षेत्रांतर्गत भरहु भट्ठा में मकान बनाकर अकेले रह रहे थे। मृतक के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया तथा डॉग स्क्वायड/फील्ड यूनिट टीम को भी मौके पर बुलाया, जाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करवायी गयी। वादिनी सरस्वती पत्नी विनोद चौहान नि0 ग्राम उदयपुर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा की लिखित तहरीर पर थाना को0 मनकापुर में अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा घटना के शीघ्र सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी मनकापुर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर प्र0नि0 मनकापुर को घटना के जल्द से जल्द सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। आज दिनांक 24.07.2024 को थाना मनकापुर पुलिस टीम द्वारा सी0सी0टी0वी फुटेज, अन्य तकनीकी व मैनुअल साक्ष्य संकलन के आधार पर घटना का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये 03 आरोपी अभियुक्तों- 01. सलमान पुत्र ननकन को अम्बरपुर चौहान से, 02. अखिलेश उपाध्याय पुत्र दिनेश उपाध्याय को अयोध्या रेलवे क्रासिंग के पास से व 03. रिंका चौहान पुत्री स्व0 रमेश चौहान को फायर स्टेशन मनकापुर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आलाकत्ल कुल्हाड़ी व 03 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध को0 मनकापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरण-

अभियुक्तगणों से पूछताछ के क्रम में अभियुक्ता रिंका चौहान पुत्री रमेश चौहान के द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया की मृतक बटेस्वरी चौहान मेरे सगे बाबा थे, मेरे 04 सगे भाई और 02 सगी बहनें है। करीब डेढ़ साल तक मैं और मेरी मम्मी बाबा की सेवा सत्कार करते थे किन्तु मेरे बाबा बटेस्वरी का लगाव मेरी दूसरे नम्बर की भाभी सरस्वती पत्नी विनोद चौहान की तरफ हो गया तो मेरे बाबा हम लोगो को घर से हटा दिये तभी से मेरी भाभी सरस्वती बाबा पटेश्वरी का सेवा सत्कार करने लगी मेरे बाबा ने 02 बीघा खेत सरस्वती के नाम बैनामा भी कर दिया था, और भरहूँ भट्टा वाला पक्का मकान और जमीन भी बेचने और सरस्वती के नाम करने की बात कर रहे थे। जिससे मुझे लगा की मेरे बाबा कुछ दिन और जिन्दा रहेगें तो अपनी सारी चल अचल सम्पत्ति सरस्वती के नाम ही कर देगें, और अगर मर जायेगें तो सभी भाईयों का बराबर हिस्सा बन जायेगा। इसी बात को लेकर मैने कुछ दिन पहले अपने दोस्त दिनेश चैहान के साथ मिलकर बाबा बटेस्वरी की हत्या करने की योजना बनायी थी। ग्राम अम्बरपुर के सलमान और ग्राम बन्दरहा के अखिलेश उपाध्याय मुझसे अयोध्या में दुकान लगवाने की सिफारिश कर रहे थे, इसलिए मैने अपने बाबा की हत्या कराने के लिए इस योजना में इनको भी शामिल कर लिया और कोई मुझ पर शक न करें इसलिए मै दिनांक 18.07.2024 को ही हवाई जहाज से पुणे चली गयी तथा योजना के मुताबिक मेरे दोस्त दिनेश चौहान दिनांक 19.07.2024 को मोटर साइकिल से सलमान और अखिलेश उपाध्याय को लाकर घटना स्थल पर छोड़ दिये जिसके बाद सलमान व अखिलेश उपाध्याय ने मेरे बाबा बटेस्वरी चौहान की रात में कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। जब मुझे 20.07.2024 को बाबा बटेस्वरी चैहान की हत्या की सूचना मिली तो मै पुनः हवाई जहाज से वापस आ गयी और अपनी हमदर्दी दिखाने के लिए मोर्चरी हाऊस भी गयी थी। अभियुक्ता के उपरोक्त साजिश का समर्थन अभियुक्त सलमान व अखिलेश उपाध्याय के द्वारा भी करते हुए अपने जुर्म को स्वीकार किया जा रहा है। प्रकाश में आया अभियुक्त दिनेश चौहान गिरफ्तारी से बचने के लिए भागा हुआ है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply