पीस कमेटी की बैठक में डीएम एसपी ने आमजनमानस को समझाईं नागरिकता संशोधन अधिनियम बारीकियाँ
गोंडा। नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर एक समुदाय विशेष के लोगों का भ्रम दूर करने के लिए बृहस्पतिवार को डीएम डॉ0 नितिन बंसल व पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने कोतवाल नगर मे पीस कमेटी की बैठक बुलाई। बैठक में डीएम ने कहा कि सिटीजनशिप एक्ट को लेकर कुछ असामाजिक लोग समाज मे गलत संदेश फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों के बहकाने मे आकर गुमराह होने की आवश्यकता नहीं है। एसपी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम की बारिकियां बताते हुए कहा कि इस कानून ने ऐसा कुछ भी नहीं जिससे किसी की नागरिकता को खतरा पहुंचे। कुछ लोग समाज को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई कर रही है। उन्होने सभी से कानून का साथ देने और सौहार्द पूर्वक रहने की अपील की।कोतवाली नगर में बृहस्पतिवार को आयोजित शांति कमेटी की बैठक ही अध्यक्षता जिलाधिकारी डा नितिन बंसल ने की। डीअम ने बैठक मे मौजूद लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि इस कानून से देश के किसी भी नागरिक को भयभीत होने की जरूरत नहीं है। यह कानून समाज के किसी भी वर्ग को नागरिकता के अधिकार से वंचित नहीं करता। निजी स्वार्थ के लिए कुछ असामाजिक तत्व लोगों को भड़काकर समाज मे वैमनस्य पैदा करना चाहते हैं। ऐसे लोगों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। एसपी राजकरन नैय्यर ने कहा कि गलतफहमी फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने सभी से अफवाहों से बचने व कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की।