गोण्डा: महिलाओं ने निकाली जागरूकता रैली
cmdnews
09/12/2019
गोण्डा, प्रमुख खबरें
192 Views
सुनील तिवारी के साथ अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट गोण्डा
गोण्डा। हैदराबाद तथा उन्नाव की घटना से आहत बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ आन्दोलन की स्थानीय प्रणेता डा. उमा सिंह ने नगर में एक जागरूकता रैली निकालकर बेटी बचाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि हम समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए इस प्रकार का अभियान जारी रखेंगे। महिलाओं से सम्बंधित अपराधाों में सख्त कानून बनाने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को मांग पत्र भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि गायत्री पुरम से निकाली गई रैली पोस्ट आफिस चैराहा, अम्बेडकर चैराहा, एलबीएस कालेज, आइटीआइ चैराहा होते हुए परसोहनी पुरवा में खत्म हुई। इस मौके पर प्रियंका, संध्या, मीनाक्षी, ज्योत्सना, राखी, रिंकी, पिंकी, स्वाती, रश्मि, ज्योतिमा शुक्ला समेत दर्जनों महिलाएं एवं लड़कियां मौजूद रहीं।