गोण्डा: सराहनीय कार्य करने पर बड़गांव चौकी के आरक्षी हुए सम्मानित
cmdnews
09/12/2019
उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें
200 Views
बिजली के खंभे पर चढ़ा युवक की जान बचाने पर आरक्षी राकेश कुमार सिंहऔर जीव प्रेमी गोपाल कनौजिया को उत्कृष्ट कार्य करने पर सामाजिक संगठनों ने किया सम्मानित ।
ज्ञात हो कि विगत दिनों आवास विकास में लगे ट्रांसफार्मर के साथ ही बिजली के पोल पर एक व्यक्ति आत्महत्या करने के उद्देश्य से चडगया था जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आरक्षी राकेश सिंह ने बड़ी तत्परता दिखाते हुए उसकी जान बचाई थी वही विगत माह एक गाय जो बडगांव क्षेत्र के जय नारायण चौराहे पर गंभीर रूप से घायल होकर तड़प रही थी जिसे आरक्षी गोपाल कनौजिया ने तत्परता दिखाते हुए कराया था इलाज और ठीक होने तक करते रहे गाय की सेवा वह गाय जब पूरी तरह से स्वस्थ हो गई थी उक्त मामले को ध्यान में रखते हुए चित्रांश कल्याण परिषद के अध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव ,प्रमोद नंदन श्रीवास्तव ,विकास मनोहर ,उमेश श्रीवास्तव ,राजेंद्र, अरुण ,प्रमोद व मां दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष अनूप कुमार जयसवाल की अगुवाई में मोहसिन खान ,राजा तथा दर्जनों समाजसेवियों ने दोनों आरक्षियों को किया सम्मानित ,जिन्हें संगठन के लोगों ने अंग वस्त्र भेंट ,चुनरी तथा भेंट में उपहार देकर खिलाया मिठाई और दिया ढेरों बधाई ।
जिस समय बड़गांव चौकी के इंचार्ज सीपी सिंह उप प्रभारी राकेश कुमार ओझा ,मुलायम, अरविंद ,आनंद ,राहुल, अमरीश मिश्रा, गिरिजेश ,सफदर समेत सभी आरक्षी मौजूद रहे
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा