Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / BARABANKI- निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

BARABANKI- निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

आशीष सिंह

सूरतगंज,बाराबंकी। नेशनल मेडिकोज
ऑर्गेनाइजेशन शाखा बाराबंकी के तत्वाधान में रविवार को सूरतगंज बाराबंकी के निकट ग्राम बारिया ठाकुरद्वारा में एक बृहद निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया शिविर में विभिन्न विधाओं के लगभग दो दर्जन से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा प्रशिक्षित पैरामेडिकल ने भाग लिया शिविर का शुभारंभ जनपद बाराबंकी के संघसंचालक डॉ आर एस गुप्ता ने दिलीप प्रजनन करके किया। शिविर के आयोजन की देखरेख नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के जिला महासचिव डॉ रोहित प्रसाद तथा एकेडमिक सचिव डॉ अमित वर्मा, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के अवध प्रान्त संगठन मंत्री आर पी सिंह विसेन तथा एनएमओ के सहसचिव डा रंजय गुप्ता ने किया। आज शिविर में मुख्य रूप से फिजिशियन के रूप में डॉ राजेश कुशवाहा, डा रंजय गुप्ता, कार्डियोलॉजिस्ट के रूप में डॉ आर एस गुप्ता, जनरल सर्जन के रूप में डॉक्टर रोहित प्रसाद डॉ वी बी पाठक, डॉ अग्निश, डा हर्षिता, पीडियाट्रिशियन में मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के डॉ अरुण गौतम, गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ अनुपमा टिबडेवाल,डा भबिता, ऑर्थोसर्जन में डॉ अमित वर्मा, डॉ रोहित अग्रवाल, डॉ प्रखर गर्ग,आप्थैल्मोलॉजिस्ट में डॉ संजीव साहू, ईएनटी सर्जन डॉ राकेश मिश्रा, डेंटल सर्जन डॉ आयुष्मान सिंह, साइकियाट्रिक में डॉ आरती यादव तथा क्रिटिकल केयर में डॉ मुदित मेहरोत्रा आदि उपस्थित रहे।
पैरामेडिकल कर्मियों के रूप में फिजियोथेरेपिस्ट धीरज वर्मा, ऑडियोमेट्रिस्ट संदीप कुमार गुप्ता, ऑप्टोमेट्रिस्ट राजीव कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज के चीफ फार्मासिस्ट धनंजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर के एनएमएस राकेश कुमार पाठक तथा प्रशिक्षित फार्मासिस्ट के रूप में सुधाकर सिंह वर्मा,मो.आसिम, शुभम वर्मा, जितेंद्र, संजय यादव, श्रवण, रवि यादव, मोहित वर्मा, अनिल यादव, शरद गुप्ता, अमरेंद्र, सुधांशु तिवारी, दुर्गेश तिवारी, दुष्यंत कुमार, सौरभ, आकाश यादव, प्रवीण कुमार, राजीव कुमार जयबिन्द, प्रवीण वर्मा, विकास आदि उपस्थित रहे।
शिविर में रा.स्वं.संघ के जिला प्रचारक सुदीप जी द्वारा शिविर में सहयोग देने वाले चिकित्सकों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। शिविर में खंड प्रचारक चक्रपाणि दत्ता, ग्राम प्रधान सूरतगंज अरविंद कुमार गुड्डू, पूर्व प्रधान बरैया रामानंद वर्मा, प्रधान महमूदपुर प्रतिनिधि अमीर सिंह, सह खंडकार्यवाह अभिषेक धीरज सिंह, धर्म जागरण प्रमुख जितेंद्र कुमार,सेवा भारती के प्रान्त उपाध्यक्ष ललराम चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार,सह व्यवस्था प्रमुख अभिषेक वर्माअंशुल, प्रधान मुकदौली बबलू वर्मा तथा ब्लॉक प्रमुख सूरतगंज शेखर हयारण आदि उपस्थित रहे।
शिविर में आए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करके दवा वितरित की गई। मरीजों को आवश्यकतानुसार आंखों का परीक्षण, फिजियोथैरेपी, एवं खून की जांच आदि किया गया तथा एक्स-रे के लिए मरीजों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज भेजा गया। हाथ में विकृति वाले कई बच्चों को जिला चिकित्सालय पर बुलाया गया जिनका ऑपरेशन ऑर्थो सर्जन डॉ अमित वर्मा तथा जनरल सर्जन डॉ रोहित प्रसाद करेंगे। हृदयाघात के मरीज को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय बाराबंकी रिफर किया गया।
आज के शिविर में लगभग 500 मरीज का इलाज किया गया। स्थानीय चिकित्सा टीम द्वारा आज शिविर में आये मरीजों का फालोअप किया जायेगा।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply