रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मवई अयोध्या – भाकियू ने किसानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
अयोध्या 27 फरवरी – भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर प्रदेश में हो रहे किसानों व मजदूरों का शोषण व खाद बीज बढ़ते दामों व किसान द्दारा उचित गेहूं व धान आदि का दाम बढ़ाए जाने के सम्बंध में भाकियू के अध्यक्ष रविशंकर पांडेय व समस्त पदाधिकारी सदस्यों द्दारा ट्रैक्टर को सड़क पर खडा करके शांति पूर्वक सरकार के द्दारा किए जा रहे किसानों के शोषण के विरुद्ध ट्रैक्टर मार्च निकाल कर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार रुदौली अनूपकुमार श्रीवास्तव को तहसील अध्यक्ष रवि शंकर पांडेय के नेतृत्व में चार सूत्रीय ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन के मध्यम से कहा गया है कि किसानो को गन्ना उगाने हेतु शुद्ध मूल्य नही मिल पाता जिससे गन्ना किसान शोषित है।गन्ना का मूल्य पांच सौ रूपये किया जाये।छुट्टा जानवरो द्वारा किसानो की लहलहाती फसलों को नष्ट किया जा रहा है।ऐसे जानवरो को अभियान चला पकड़वाकर व्यवस्थिय किया जाये जिससे किसानों की फ़सलें बच सके।चीनी मिल रौजागांव की गनौली समिति द्वारा गन्ना किसानो को पर्ची नहीं दी जा रही है और बाहर से कम दामों मे गन्ना लाया जा रहा है।चीनी मिल रौजागांव के आलावा किसानो को गन्ना भेजने का विकल्प भी नहीं है।किसानो को अंतिम समय मे ज़ब मिल बंद होने का समय आता है तो किसानो को पर्ची दी जाती है।किसानो को अतिशीघ्र पर्ची दिलाई जाय।तहसील क्षेत्र के जंगी पुरवा मजरे जखौली मे भूमि का सीमांकन पैमाइस कराया जाए।उक्त अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार यादव,भोला सिंह जिला सचिव,शंकर पाल पांडेय,तहसील अध्यक्ष रवि शंकर पांडेय,रामू चन्द्र विश्वकर्मा सहित काफी संख्या किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।