रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 22 फरवरी से होगा अनिश्चितकालीन धरना -राजेश सक्सेना
बदायूँ 16/2/2024 विकास खण्ड आसफपुर परियोजना की बैठक का आयोजन क्षेत्रीय ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में किया गया ।
बैठक में सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने एक स्वर में कहा कि विगत 6 फरवरी को कार्यालय परिसर आसफपुर में हुए विवाद में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा जांच का आश्वासन दिया गया ।जिसमें वायरल हुए वीडियो की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी ।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि जब तक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 22 फरवरी से धरना प्रदर्शन किया जाएगा । जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रमोद कुमार सिंह से दूरभाष पर वार्ता की गई । तो उन्होंने बताया कि कमेटी बना दी गई है जांच कराई जाएगी ।
प्रमुख समस्या सर्वेश कुमारी का ₹70000 वापस दिलाया जाए ।नीलम सक्सेना का 8 महीने का मानदेय बनाया जाए एवं पुराना रिकॉर्ड जो निरीक्षण के बहाने लिया गया था उसको वापस दिया जाए । मुसिया नगला ग्राम पंचायत का समूह से 3 महीने का राशन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को हस्तगत कराया जाए । मधुबाला सहायिका का मानदेय बनाया जाए । इस मौके पर खजाना देवी , नीलम सक्सेना ,सर्वेश कुमारी , वीर वाला , राजबाला भारती ,मधुबाला , प्रीति शर्मा , शीला देवी आदि बहिने उपस्थित रही । जिला अध्यक्ष ने सभी बहनों से अधिक से अधिक संख्या में धरने में शामिल होने की अपील की है । इस धरने में पूरे जनपद की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं भाग लेंगे । यह जानकारी जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने दी है ।