दिनांक -15-02-2024 गोंडा
गोण्डा- ट्रक बुलोरो भिड़ंत एक की मौत चार घायल
सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज
गोण्डा। बहराइच मार्ग स्थित कौड़िया थाना क्षेत्र के आर्यनगर चौराहे के पास गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे बोलेरो गाड़ी और ट्रक मे जबर दस्त भिड़ंत हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत और चार लोग घायल हो गए। इलाज के लिए घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज वाया है। चारो की हालत गम्भीर बताई गई है। श्रावस्ती जनपद के भिनगा थाना क्षेत्र के 50 वर्षिय सुनींल तिवारी, पूरे उदई निवासी 25 वर्षिय शिवम मिश्रा पुत्र राम किशुन, बोलेरो चालक 30 वर्षिय बजरंगी पुत्र लल्लन बन्दरहवा थाना इकौना श्रावस्ती, 5 वर्षिय सौरभ पुत्र परीक्षित तिवारी सहित पांच लोग बोलेरो गाड़ी में सवार हो कर अयोध्या दर्शन करने के लिए जा रहे थे। की सुबह घना कोहरा होने की वजह से सड़क पर कुछ दिखाई नही पड़ रहा था। गोण्डा की तरफ से बहराइच जा रही ट्रक से आमने सामने जबर दस्त भिड़ंत हो गई। घटना पर आस पास के लोगो ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सक ने सुनींल तिवारी को देखने के बाद मृत्यु घोषित कर दिया। वही अस्पताल में भर्ती एक घायल को ऑक्सीजन न मिलने के कारण मौत हो गयी।