Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / सुरक्षा की दृष्टि से एसएसबी ने नेपाल सीमा पर बढाई चौकसी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सुरक्षा की दृष्टि से एसएसबी ने नेपाल सीमा पर बढाई चौकसी

 रिपोर्ट कृष्णा गोपाल

सुरक्षा की दृष्टि से एसएसबी ने नेपाल सीमा पर बढाई चौकसी

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तथा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर सीमा क्षेत्र में चौकसी व सतर्कता बरतते हुए दिनांक 17 जनवरी 2024 को एसएसबी 42वीं वाहिनी के उप कमांडेंट दिलीप कुमार के निर्देशन में सीमा चौकी कोदिया तथा सीमा चौकी बक्शी फारेस्ट के कार्यक्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त गश्त की गई। संयुक्त गश्त बक्शी फारेस्ट में सीमा स्तंब संख्या 656 से 657 के मध्य 4 किलो मीटर का गश्त किया गया जिसमे मुख्य रूप से एसएसबी के सहायक कमांडेंट विधान चकमा के साथ 08 कार्मिक स्थानीय पुलिस के 04 कार्मिक शामिल रहे। साथ ही सीमा चौकी कोदिया में संयुक्त गश्त निकली गयी जो ग्राम वेलरी,मोरावन पुरवा होते हुए ग्राम गंगा भागड़ तक़रीबन 07 किलो मीटर तय किया गया।

गस्त के दौरान सीमा चौकी कोदिया के कार्यक्षेत्र में एसएसबी के निरीक्षक सामान्य भरत पाठक के साथ 08 कार्मिक तथा पुलिस के CO मल्हीपुर सतीश शर्मा, थाना प्रभारी मल्हीपुर श्री जीतेन्द्र रॉय के साथ 06 कार्मिक रहे। गश्त के दौरान सीमा क्षेत्र में चौकसी व सतर्कता बरतते हुए जनता को जागरूक किया गया।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply