रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
सड़कों पर आवारा घूमता न मिले कोई गौवंश ठंड में रखा जाए विशेष ख़्याल
बदायूं 14/12/2023 जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में नगर निकायों में टाइड एवं अनटाइड ग्रांट से होने वाले विकास कार्यों के प्रस्तावों के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी इंटरलॉकिंग सीसी रोड, नाला निर्माण एवं आदि विकास कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त अधिशासी अधिकारी या सुनिश्चित करें कि नगर निकायों के प्रवेश द्वारा स्थल पर कूड़ा ना पड़े। नगर निकायों को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखें। नगर निकायों में निराश्रित गोवंश घूमते ना नजर आए।
सभी गौवंशों को पकड़कर गौशालाओं में संरक्षित किए जाएं। गौशाला में गोवंशों की अच्छे ढंग से देखरेख व ठंड के बचाव होने चाहिए। गोवंशों को अभियान चलाकर पकड़ा जाए। समस्त अधिशासी अधिकारी स्वयं रुचि लेकर कार्य करें। डीएम ने सुपुर्दगी में दिए गए गोवंशों के सत्यापन करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, नगर निकायों के अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।